राहों की आंखों में भी मुकाम का ख़्वाब है,होठों पे कैद लफ्ज़ों का बयान ही इंसाफ है,
मेरे दिल की आरज़ू के आखिरी अहसास तक,
तेरा इंतज़ार था बस तेरा इंतज़ार है।
राहों की आंखों में भी मुकाम का ही ख़्वाब है
अकसर मूंदे आंख मैं नज़दीक आ जाता तेरे,
पर सूरज की शरारतों से अकसर टूटा ख्वाब है।
तेरी ख़ूबसूरती की बात मैं अब क्या कहूं,
चांद को भी तेरे ऊपर अकसर होता नाज़ है।
राहों की आंखों में भी मुकाम का ही ख़्वाब है
मेरी हर दुआ में मेरे लिए ही कुछ ना था,
तुझको सब हासिल हो बस अब मेरा ये अरमान है।
राहों की आंखों में भी मुकाम का ही ख़्वाब है

1 comment:
सही कहा आपने पर समाज की एक अन्य सचचाई को उजागर करने के लिए मेरे पोस्ट को पढे http://bit.ly/9Ctt9K
Post a Comment